![एंटीलिया केस को लेकर तिहाड़ जेल में छापे, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी के पास से मोबाइल फोन जब्त : सूत्र](https://c.ndtvimg.com/2021-02/qr3pdi3_mukesh-ambani-bomb-scare-ndtv-_625x300_25_February_21.jpg)
एंटीलिया केस को लेकर तिहाड़ जेल में छापे, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी के पास से मोबाइल फोन जब्त : सूत्र
NDTV India
एंटीलिया केस में धमकी देने वाले संगठन जैश-उल-हिंद के जिस टेलीग्राम चैनल से धमकी दी गई थी, उसे तिहाड़ जेल में बनाया गया था. स्पेशल सेल ने कल यहां छापेमारी की और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर के पास से मोबाइल सीज़ किया है.
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले कार में विस्फोटक और जैश-उल-हिंद की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में छापेमारी की की थी. उसे धमकी देने वाले जैश-उल-हिंद के टेलीग्राम चैनल का लिंक यही से मिला था. सूत्रों ने जानकारी दी है कि स्पेशल से ने इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी के बैरक से मोबाइल फोन सीज़ किया है. इससे जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर एक आतंकी तक कैसे मोबाइल पहुंच गया, जबकि ये हाई सिक्योरिटी वार्ड में होते हैं.More Related News