
एंटीबॉडी कॉकटेल से इलाज किए जा रहे भारत के पहले मरीज को अस्पताल से मिली छुट्टी
ABP News
इस तरह का एंटीबॉडी पिछले साल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था. डॉक्टर नरेश त्रेहान ने बताया कि इस तरह का मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल अमेरिका और यूरोप में खूब दिया जाता है.
भारत में कोविड-19 का पहला मरीज जिसका इलाज मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल से किया जा रहा था, उसे हरियाणा के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 82 वर्षीय इस बुजुर्ग को कई अन्य बीमारियां थी. मेदांता अस्पताल में चेयरमेन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने बताया कि वह एंटीबॉडी कॉकटेल लेने के बाद अपने घर चला गया. मोनोक्लोनल एंटीबॉडी वायरस और अन्य हानिकारक रोगजनकों से लड़ने की प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता की नकल करते हैं. इस तरह का एंटीबॉडी पिछले साल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था.More Related News