
ऋषि कपूर की पढ़ाई को लेकर पूनम ढिल्लो कुछ यूं बनाया करती थीं मजाक, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
ABP News
1980 के दशक में ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लो ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो (Poonam Dhillon) ने एक बार खुलासा किया था कि वह अपने करियर की शुरुआत में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से काफी डरी हुई थीं. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर को लगता था कि उनकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ सबसे बेहतर है और वह छोटी-छोटी गलतियों पर भी दूसरों को सुधार सकते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बात कही.
एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने कहा, "चिंटू हमेशा सोचता था कि वह किसी और से बेहतर अंग्रेजी जानता है. मैं उसका मजाक उड़ाती थी. मैं कहती थी कि आप 10वीं पास हैं और मैंने ग्रेजुएशन किया है. इसलिए मुझे चैलेंज न दें. स्क्रैबल के खेल पर भी हमारे पास इस तरह के तर्क थे. भले ही आपने अंग्रेजी में एक छोटी सी गलती क्यों न की हो, वह हमेशा उसे सही करने का काम करते थे."