ऋषभ पंत और अश्विन के बाद भुवनेश्वर कुमार ने मारी बाजी, मिला 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड
NDTV India
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ (ICC Player of the Month) खिलाड़ी चुना गया. भुवनेश्वर ने तीन वनडे में 4 .65 की औसत से छह विकेट लिये जबकि पांच टी20 में 6 .38 की औसत से चार विकेट चटकाये
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ (ICC Player of the Month) खिलाड़ी चुना गया. भुवनेश्वर ने तीन वनडे में 4 .65 की औसत से छह विकेट लिये जबकि पांच टी20 में 6 .38 की औसत से चार विकेट चटकाये. उन्होंने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ लंबे और दर्दनाक ब्रेक के बाद भारत के लिये फिर खेलने की खुशी थी. मैने इस दौरान अपनी फिटनेस और तकनीक पर काफी काम किया. भारत के लिये फिर विकेट लेकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस सफर में शुरू से मेरे साथी रहे हर व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, मेरा परिवार, दोस्त और साथी खिलाड़ी.More Related News