
ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' की रिलीज डेट आई सामने, जानें यहां...
NDTV India
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फाइटर (Fighter) को लेकर वायकॉम 18 स्टूडियोज के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजीत अंधारे ने ट्वीट किया.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में काम करने जा रहे हैं. अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. यह बहुचर्चित फिल्म अब 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम18 स्टूडियोज ने शुक्रवार को यह घोषणा की. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' पहले सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी. 'फाइटर' देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म मानी जा रही है, जिसके जरिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति की भावना को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गयी है.More Related News