
ऋतिक रोशन की कजिन सबा आजाद की इस फोटोज की हुई दीवानी, कर डाला ये कमेंट
ABP News
ऋतिक रोशन की फैमिली को लगता है सबा आजाद पसंद आ गई हैं. वह उनके साथ कभी समय बिताते हैं तो कभी उनकी फोटोज पर कमेंट करके उनकी तारीफ करते हैं.
एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक रोशन एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ में समय बिताते हुए नजर आते हैं. हालांकि दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधी हुई है. ऋतिक की फैमिली को भी सबा काफी पसंद हैं और वह उनका खा ध्यान रखते हैं. हाल ही में सबा जब बीमार हुईं थी तो ऋतिक के परिवार ने उनका खास ख्याल रखा था. अब सबा ने एक तस्वीर शेयर की है और उनकी इस तस्वीर की ऋतिक की कजिन पश्मीना दीवानी हो गई हैं. उन्होंने सबा की तस्वीर पर कमेंट कर डाला है.
सबा वेब सीरीज रॉकेट बॉयज (Rockey Boys) में नजर आईं थीं. उन्होंने वेब सीरीज में अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वह पीच कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. उनका लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है. सबा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मिस. परवाना ईरानी. सिरसा 1942. सबा की इस तस्वीर पर ऋतिक की कजिन पश्मीना ने कमेंट किया है.