
ऋचा चड्ढा की नई पहल, हर रोज गुमनाम नायकों को यूं करेंगी सेलिब्रेट
ABP News
ऋचा चड्ढा ने 'द किंडरी' नाम से एक नई कम्युनिटी आधारित पहल शुरू की है. इसके जरिए वो असाधारण काम करने वाले आम लोगों को हौसला बढ़ाना.
पिछले एक साल में, मौत, तबाही, चिकित्सा सहायता की कमी, गरीबी और बेरोजगारी की कहानियां समाचार चक्र पर हावी रही हैं. ठीक ऐसे समय में, हमें एक देश के रूप में सूचित किया जाना चाहिए और वास्तविकताओं का सामना करना चाहिए. लेकिन हर निराशापूर्ण स्थिति में भी आशा की किरण होती है. और इस मामले में, यह भारत के लोग हैं, जिनमें से कई एक दूसरे की मदद करने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ एक साथ आए हैं. सामाजिक मुद्दों में अपनी रुचि के लिए समान रूप से जानी जाने वाली ऋचा चड्ढा ने 'द किंडरी' नाम से एक नई कम्युनिटी आधारित पहल शुरू की है, जिसका सीधा सा मतलब है, असाधारण काम करने वाले आम लोगों को हौसला बढ़ाना. यह अभी केवल एक सोशल मीडिया पहल है. जब एक चोर द्वारा चोरी की गई दवाइयाँ लौटाने की खबर पिछले महीने एक साधारण नोट के साथ वायरल हुई, जिसमें लिखा था, 'क्षमा करें, मुझे नहीं पता था कि ये कोरोना की दवाएं हैं', ऋचा एक पारिवारिक मित्र कृष्ण जगोटा की मदद से इस पहल के के लिए प्रेरित हुईं.More Related News