
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोंडा में दो पावर सब स्टेशन का किया शिलान्यास, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
ABP News
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोंडा में 48.66 करोड़ की लागत से बनने वाले दो बिजली उपकेन्द्र का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि 2022 में बीजेपी की सरकार बनी तो यूपी में सबसे सस्ती बिजली मिलेगी.
Shrikant Sharma Gonda Visit: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज गोंडा के गौरा विधानसभा के घारीघाट पहुंचे. यहां उन्होंने 48.66 करोड रुपए की लागत से 133 केवी का दो पावर सब स्टेशन की आधारशिला रखी. इन दोनों सब स्टेशनों के बन जाने से गौरा विधानसभा के साथ पड़ोसी जिलों में आपूर्ति सुचारू ढंग से मिलने लगेगी. बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक बिजली बिना किल्लत के मिले जिसके तहत प्रदेश सरकार लगातार जिले के पावर हाउस के आधुनिकीकरण में लगी हुई है. हर घर तक बिजली पहुंचेऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि अगर 2022 में बीजेपी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में सबसे सस्ती और सबसे अच्छी बिजली प्रदेशवासियों को मिलेगी. पूर्व की सरकारों में केवल 4 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों की उपेक्षा की जाती थी लेकिन हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के 75 जिलों में बिजली मिल रही है. सरकार की प्राथमिकता है कि हर वर्ग समाज और हर घर तक बिजली पहुंचे.More Related News