ऊंची जाति की महिलाओं पर मंत्री के बयान पर किरकिरी के बाद बीजेपी को मांगनी पड़ी माफी
NDTV India
आदिवासी नेता और मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh)ने बुधवार को अनूपपुर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उच्च जाति की महिलाओं को कथित तौर पर पकड़ कर घर से बाहर निकालने का बयान देकर एक विवाद को जन्म दे दिया था.
मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा ऊंची जाति की महिलाओं को लेकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने रविवार को कहा कि ‘उच्च जाति की महिलाओं' ( upper caste women) के बारे में विवादित बयान देने के लिए उन्होंने अपने मंत्री को चेतावनी दी है. आदिवासी नेता और मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh)ने बुधवार को अनूपपुर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उच्च जाति की महिलाओं को कथित तौर पर पकड़ कर घर से बाहर निकालने का बयान देकर एक विवाद को जन्म दे दिया था.