![उस पाकिस्तानी युवक की कहानी जो 'मोहब्बत' में सीमा पार कर भारत आ गया](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4657/production/_122570081_28aefe6b-0751-432b-bf92-ea18c4ded5a0.jpg)
उस पाकिस्तानी युवक की कहानी जो 'मोहब्बत' में सीमा पार कर भारत आ गया
BBC
भारत की लड़की से पाकिस्तानी युवक की दोस्ती सोशल मीडिया के ज़रिए हुई. फिर क्या हुआ. कैसे वो सरहद पार कर भारत आया और अब उसके साथ क्या हो रहा है.
अक्सर कहा जाता है कि प्यार लोगों को जोड़ता है, लेकिन अगर बिना सोचे-समझे प्यार में कोई बड़ा क़दम उठा लिया जाए तो यही प्यार आपको रेगिस्तान के बीच ही नहीं बल्कि सलाख़ों के पीछे भी ले जा सकता है.
पाकिस्तान के बहावलपुर शहर के रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद अहमर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने पिछले महीने अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार करके मुंबई में अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की.
लेकिन अपनी मंज़िल तक पहुंचने के बजाय रेगिस्तान में पहुंच गए और अब भारतीय सुरक्षा बल उनसे पूछताछ कर रहा है और वह हिरासत में हैं.
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक़, गिरफ़्तारी के वक़्त उनके पास से पांच सौ रुपये बरामद हुए, लेकिन कोई हथियार नहीं मिला, हालांकि सुरक्षा अधिकारियों को अहमर से एक प्रेम कहानी ज़रूर सुनने को मिली.
जांच में शामिल अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद अहमर सोशल मीडिया के ज़रिए मुंबई की रहने वाली एक लड़की के संपर्क में थे. बहावलपुर में उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि फ़ेसबुक पर अहमर की दोस्ती एक भारतीय लड़की से हुई थी और वह उनसे घंटों बात करते थे.