
उस्ताद अनवर, जो लोकगीतों को विदेशों तक ले गए
BBC
राजस्थान के गांव से निकल पद्मश्री सम्मान पाने वाले लोक गायक.
उस्ताद अनवर ख़ान मांगणियार लोकगायकी की बुलंद आवाज़ है जिन्हें पदमश्री से नवाज़ा गया है.
उस्ताद अनवर ख़ान ने राजस्थान के एक छोटे से गाँव से शुरुआत की और ऊँटों पर बैठकर गाँव से शहर कार्यक्रम करने आते थे.
और वहाँ से रूस, ब्रिटेन तक की यात्रा की. वो राजीव गांधी से लेकर बराक ओबामा के सामने प्रस्तुति दे चुके हैं.
देखिए बीबीसी संवाददाता वंदना से ख़ास बातचीत
कैमरा और एडिटिंग- दीपक जसरोटिया
More Related News