'उसे डीएम बनना था, पुलिस ने दंगाई बताकर मार दिया'
BBC
सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए मुस्लिम युवक के परिजन का दर्द.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. मतदान प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर सात चरणों में पूरी होगी. हालांकि, इस राज्य में करीब 20 प्रतिशत वोटर मुस्लिम हैं. उनमें से कई खुद को हाशिए पर महसूस करते हैं.
बिजनौर के नहटौर क़स्बे के मोहम्मद शोएब के छोटे भाई मोहम्मद सुलेमान दिसंबर 2019 में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिए गए एक बयान के मुताबिक़ प्रदेश के कई शहरों में हुए प्रदर्श के दौरान 21 लोग मारे गए. करीब 1100 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मरने और गिरफ़्तार होने वाले लोगों में से अधिकतर मुसलमान थे. शोएब ने बीबीसी से कहा, "हमें अब दूसरे दर्जे के शहरी की तरह महसूस होने लगा है".
रिपोर्ट: ज़ुबैर अहमद