![उर्वशी रौतेला को मिले डबल इंटरनेशनल अवार्ड, एक्ट्रेस ने यूं जाहिर की खुशी](https://c.ndtvimg.com/2021-09/v6fbtoqo_urvashi_625x300_29_September_21.jpg)
उर्वशी रौतेला को मिले डबल इंटरनेशनल अवार्ड, एक्ट्रेस ने यूं जाहिर की खुशी
NDTV India
उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की सायंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी. इसके साथ ही वे एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं.
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला मोहम्मद रमादान के साथ ‘वर्साचे बेबी में नजर आई थीं, जिसे कि लोगों ने खूब पसंद किया था और इसी के साथ उर्वशी इंटरनेशनल लेवल पर भी धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं. यह उर्वशी की मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें हाल ही में मोस्ट इन्फ्लुएंशियल बॉलीवुड एक्ट्रेस और बेस्ट ह्युमेनिटरियन, दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स से नवाजा गया. उर्वशी रौतेला को बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसे पाकर एक्ट्रेस भी काफी खुश हैं.
More Related News