![उर्वशी रौतेला को मिला 'स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार', राज्यपाल ने खिलाया केक- देखें Photos और Video](https://c.ndtvimg.com/2021-07/sk0at5pg_urvashi-rautela_625x300_01_July_21.jpg)
उर्वशी रौतेला को मिला 'स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार', राज्यपाल ने खिलाया केक- देखें Photos और Video
NDTV India
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस संबंध में कहा, चूंकि मैं फिल्म उद्योग से स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार का यह सम्मान प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हूं, इसलिए मैं गर्व महसूस करती हूं.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को हाल ही में राजभवन में महाराष्ट्र और गोवा के माननीय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों 'हिंदी सिल्वर स्क्रीन' के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए 'स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. राजभवन में भी जिन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया उनके लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केक कटिंग सेशन रखा था, जहां उन्होंने खुद उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को केक खिलाया. एक्ट्रेस ने इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो को भी शेयर किया है.More Related News