
उर्वशी रौतेला के सॉन्ग 'एक डायमंड का हार लेदे यार' का जबरदस्त धमाल, Video 75 मिलियन के पार
NDTV India
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के गाने एक डायमंड का हार लेदे यार (Ek Diamond Da Haar Lede Yaar) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 7 करोड़ 76 लाख बार यानी 75 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचाई हुई हैं. उनके तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के थ्रोबैक म्यूजिक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक थ्रोबाक वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) के इस गाने का नाम 'एक डायमंड का हार लेदे यार' (Ek Diamond Da Haar Lede Yaar) है. फैन्स को उनका यह गाना खूब पसंद आ रहा है.More Related News