
उर्वशी रौतेला के वर्कआउट वीडियो को देख इंप्रेस हुए बेयर ग्रिल्स, कही यह बात... देखें Video
NDTV India
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के इस वर्कआउट वीडियो को देख ब्रिटिश एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) भी दंग रह गए. उन्होंने वीडियो पर कॉमेंट किया, कभी हार मत मानो
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने अभिनय कौशल और डांस मूव्स के कारण जनी जाती हैं. अभिनेत्री एक फिटनेस फ्रिक भी है और वीडियो से वह अपने दर्शकों को हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं. उर्वशी रौतेला का हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया वीडियो आपको मोटिवेट कर देगा. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Gym Video) ने अपने जिम ऑउटफिट के लिए एक काली स्पोर्ट्स ब्रा और हाई-एन्ड टाईस के साथ काले जूते चुने है, और उन्होंने अपने बालो को एक पोनीटेल में बंधा है.More Related News