
उर्वशी रौतेला और मोहमद रमजान का गाना 'VERSACE BABY' वर्ल्ड वाइड कर रहा No.1 पर ट्रेंड
NDTV India
उर्वशी रौतेला और मोहमद रामादान का गाना vERSACE BABY नंबर वन पर कर रहा ट्रेंड
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और मोहमद रमजान (Mohamed Ramadan) का गाना "VERSACE BABY इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. गाने के रिलीज होने के बाद फैंस जमकर इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम है. उर्वशी अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. बता दें कि अब ये गाना वर्ल्ड वाइड नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर अभी तक 2.9 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. फैंस इस म्यूजिक वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.More Related News