![उर्वशी रौतेला और गुरु रंधावा की नई फोटो हुई वायरल, 'डूब गए' के लिए Beach किनारे आए नजर](https://c.ndtvimg.com/2021-04/ldjjlp3_urvashi-rautela_625x300_26_April_21.jpg)
उर्वशी रौतेला और गुरु रंधावा की नई फोटो हुई वायरल, 'डूब गए' के लिए Beach किनारे आए नजर
NDTV India
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने अपकमिंग सॉन्ग डूब गए के सम्बंधित वीडियो और पिक्चर लगातार फैन्स के साथ शेयर कर रही है और इन पर फैन्स के भी खूब कमेंट्स आ रहे हैं.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो 'डूब गए' में बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाले हैं. इस म्यूजिक वीडियो को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है और बी प्राक ने इसके बोल लिखे हैं जिसे टी सीरीज के बैनर तले बनाया जा रहा है. हालही में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Instagram) ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को अपने हाथों से मेकउप करते नजर आई थीं, और ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.More Related News