![उर्फी जावेद का फैशन देख यूजर्स का चकराया सिर, जंजीर और ताले पहनकर खुद को किया कवर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/4b1059bab373fa3e2abb7fa4d6b23264_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उर्फी जावेद का फैशन देख यूजर्स का चकराया सिर, जंजीर और ताले पहनकर खुद को किया कवर
ABP News
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका अतरंगी स्टाइल देखकर कई बार फैंस परेशान हो जाते हैं.
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनका हर वीडियो और फोटो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. उर्फी के आउटफिट से हर कोई परेशान हो जाता है. मगर वह किसी की बात का खुद पर असर नहीं होने देती हैं. जिसकी वजह से ट्रोलर्स का उनपर कोई असर नहीं पड़ता है. उर्फी अपने आउटफिट के साथ रोजाना एक्सपेरिमेंट करती हैं और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार उर्फी ने फैशन की सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है.
उर्फी ने इस बार टॉप की जगह खुद को जंजीरों और लॉक में कवर कर लिया है. इस लुक में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. उर्फी ने इस ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लैक स्कर्ट पहनी है. उर्फी ने अपने इस लुक को लाइट मेकअप और पोनी से कंप्लीट किया है.