
उरी में पकड़े गए 18 साल के आतंकी बाबर ने पाकिस्तानी साजिश का काला चिट्ठा खोला
NDTV India
Lashkar Terrorist बाबर ने बताया कि 18 सितंबर की रात हमने तार काटी, लेकिन अंदर दाखिल होते ही भारतीय सेना के मुस्तैद जवानों से मुकाबला हो गया. 4 साथी वापस भाग गए, लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें घेर कर सरेंडर करने को कहा.
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पकड़े गए लश्कर ए तैयबा के आतंकी बाबर ने मीडिया के सामने माना है कि उसे घुसपैठ के लिए 30 हजार रुपये दिए गए थे. इसमें 20 हजार रुपये मां के इलाज के लिए दिए गए थे. मुजफ्फराबाद कैंप में उसे लश्कर ने ट्रेनिंग दी थी. बाबर पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है. उसने माना कि बहला फुसलाकर उसे कश्मीर में घुसपैठ के लिए भेजा गया. आतंकी ने बताया कि उसका नाम अली बाबर है, जबकि पहचान पत्र में इमादुल्लाह लिखा है.
More Related News