
उम्मीद से कहीं अधिक मुश्किल साबित हो सकती है कोविड-19 के खिलाफ जंग, यह है कारण...
NDTV India
Pfizer की वैक्सीन 95% तक संरक्षण/ प्रभावशीलता का दावा करती है लेकिन केवल चार माह. इसका प्रदर्शन बाद मेंगिरकर निराशाजनक 48% तक पहुंच जाता है. इसी तरह Astra-Zeneca की वैक्सीन जो भारत में कोविशील्ड के नाम से जानी जाती है, की शुरुआत 75% प्रोटेक्शन से होती है जिसकी प्रभावशीलता चार माह में गिरकर 54% तक पहुंच जाती है.
पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 महामारी की चुनौती से जूझ (Fight against Covid) रही है. भारत की बात करें तो यहां कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर लोग डरे हुए हैं. इस बीच, नए वैश्विक अनुसंधानों ने कोविड-19 और वैक्सीनेशन (Covid and vaccination) को लेकर पूर्व की मान्यताओं को बदल दिया है. इन रिसर्च के निष्कर्ष बताते हैं कि कोविड के खिलाफ हमारी यह 'जंग' पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल साबित होने वाली है . वैश्विक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि वैक्सीन की 'ढाल' ( संरक्षण) लंबी नहीं चलती है. यहां तक कि पूरे साल भर में नहीं, जैसी कि पहले उम्मीद लगाई जा रही थी. अब यह लगभग स्पष्ट है कि पूरी तरह से वैक्सीनेट व्यक्ति की वैक्सीन की प्रभावशीलता माह दर कम होती जाएगी.More Related News