उम्र 92 साल, नेटवर्थ 55000 करोड़ रुपये, बंगाल के सबसे अमीर... जानिए क्या है बिजनेस
AajTak
देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल बेनु गोपाल बांगुर (Benu Gopal Bangur) फोर्ब्स की इंडियन बिलेनियर्स लिस्ट में 19वें पायदान पर आते हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये 6.7 अरब डॉलर (55000 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. वे 1992 से 2002 तक Shree Cement के चेयरमैन रहे थे.
एक ओर जहां भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर देश में अरबपतियों की तादाद में भी लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अमीरों की लिस्ट में कम उम्र से लेकर 100 के आंकड़े के नजदीक खड़े Billionaires शामिल हैं. इसी में एक नाम है बेनु गोपाल बांगुर का जो बंगाल के सबसे अमीर इंसान हैं. 92 साल के इस अरबपति का नाम फोर्ब्स की बिलेनियर्स (Forbe's Billionaires List) में शामिल है और वे अजय पीरामल, एनआर नारायण मूर्ति जैसे दिग्गज अरबपतियों से कहीं आगे हैं.
भारतीय अरबपतियों में 19वें पायदान पर मौजूद देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल बेनु गोपाल बांगुर (Benu Gopal Bangur) फोर्ब्स की इंडियन बिलेनियर्स लिस्ट में 19वें पायदान पर आते हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये 6.7 अरब डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 55,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है. 92 साल के बांगुर श्री सीमेंट (Shree Cement) के चेयरमैन हैं और इस कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 86750 करोड़ रुपये है. Bangur Group देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल है और इसकी स्थापना बेनु गोपाल बांगुर के दादा मुंगी राम बांगुर, उनके भाई राम कूवर बांगुर ने की थी. साल 1991 में ग्रुप के विभिन्न कारोबारों को पांच डिवीजनों में बांट दिया गया था. इनमें से सीमेंट सेक्टर बेनु गोपाल संभालते हैं.
ऐसे मिली श्री सीमेंट की जिम्मेदारी विरासत में मिले बिजनेस के गुर का इस्तेमाल बेनु गोपाल बांगुर बखूबी किया और इसके चलते श्री सीमेंट इस सेक्टर का बड़ा प्लेयर बन गया. कारोबार में तेजी के चलते उनकी संपत्ति में जोरदार इजाफा होता गया और आज वे देश के सबसे रई लोगों की लिस्ट में टॉप-20 में शामिल हैं. Benu Gopal Bangur के दादा ने साल 1979 में राजस्थान के जयपुप में श्री सीमेंट की स्थापना की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी वसीयत के रूप में श्री सीमेंट्स में 65 फीसदी की बड़ी मालिकाना हिस्सेदारी छोड़ दी और उनके बाद साल 1992 में बेनु गोपाल बांगुर को श्री सीमेंट का चेयरमैन पद मिला. सीमेंट सेक्टर की इस पुरानी कंपनी का दबदबा आज भी कायम है और इसका कारोबार बुलंदियों पर है.
22 साल में फर्श से अर्श पर पहुंचा शेयर साल 2001 से साल 2023 तक 22 साल की अवधि में इस कंपनी के शेयर की कीमत में आए उछाल को देखकर कारोबार का अंदाजा लगाया जा सकता है. साल छह जुलाई 2001 को श्री सीमेंट के एक शेयर की कीमत 30.30 रुपये थी, जबकि ये शेयर बुधवार 19 जुलाई 2023 को खबर लिखे दोपहर 1.08 बजे पर 24,045.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. गौरतलब है कि Shree Cement को देश में बांगुर सीमेंट के नाम से भी पहचाना जाता है. कंपनी रूफॉन, बांगुर पावर, श्री जंग रोधक और रॉकस्ट्रांग जैसे ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन और मार्केटिंग करती है.
51 हजार फीट की हवेली में रहते हैं बेनु गोपाल बेनु गोपाल बांगुर (Benu Gopal Bangur) मारवाड़ी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और मूल रूप से कोलकाता के निवासी हैं. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से बी.कॉम (Bcom) की डिग्री हासिल की थी और वे कोलकाता के सबसे पहले ग्रेजुएट्स में शामिल हैं. साल 2002 से उनके सीमेंट कारोबार की बागडोर बेटे हरि मोहन बांगुर संभालते हैं, जो खुद आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) केमिकल इंडिनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके हैं. संपत्ति के मुताबिक, ही बेनु गोपाल परिवार के साथ कोलकाता के एक आलीशान घर में रहते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी हवेली लगभग 51,000 वर्ग फुट में फैली हुई है. जो होम थिएटर, जिम और मंदिर समेत अन्य लग्जरी सुविधाओं से लैस है.
देश के इन दिग्गज अमीरों से आगे Forbe's के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बेनु गोपाल बांगुर संपत्ति के मामले में कई भारतीय रईसों को पीछे छोड़ते हैं. इनमें एनआर नारायाण मूर्ति, अजय पीरामल, नुस्ली वाडिया और आदि गोदरेज जैसे अरबपति शामिल हैं. नेटवर्थ की बात करें तो बेनु गोपाल की कुल नेटवर्थ 6.7 अरब डॉलर है. वहीं इंफोसिस को-फाउंडर NR Narayan Murthy 4.5 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा वाडिया ग्रुप के चेयरमैन Nusli Wadia 4.5 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लिस्ट में उनसे नीचे हैं. अन्य अमीरों में Ajay Piramal की संपत्ति 3.6 अरब डॉलर और Adi Godrej की नेटवर्थ 3 अरब डॉलर है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.