
उम्र 106 साल, डांस देखकर दिल थाम लेंगे
BBC
ऑस्ट्रेलिया की डांसर ईलीन क्रेमर 106 साल की उम्र में भी परफॉर्म करती हैं.
ये हैं डांसर ईलीन क्रेमर. वो 106 साल की उम्र में भी परफॉर्म करती हैं. ये कुछ साल पहले का उनका डांस परफॉर्मेंस है. इस ऑस्ट्रेलियाई कलाकार ने दुनियाभर में अपनी डांस परफॉर्मेंस दी हैं. वो 99 साल की उम्र में सिडनी लौट आईं. तब से ख़ुद को वर्किंग वुमन कहने वालीं ये कलाकार, फ़िल्मों पर और किताबें लिखने पर काम कर रही हैं. वो कोरियोग्राफर भी हैं और चित्रकारी भी करती हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News