'उम्मीद है हमें भी मोदी जैसा नेता मिलेगा, वह केवल इंडिया नहीं पूरी दुनिया के लिए...', पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति साजिद तरार ने कहा
AajTak
साजिद तरार 1990 के दशक में अमेरिका चले गए थे. पाकिस्तान की सत्ता संभाल रहे नेताओं के साथ उनके काफी अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा इस बात पर अफसोस जताया कि पाकिस्तान में जमीनी स्तर के मुद्दों को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. निर्यात कैसे बढ़ाया जाए. आतंकवाद पर कैसे काबू पाया जाए और कानून व्यवस्था कैसे सुधारी जाए.
पाकिस्तानी मूल के एक प्रमुख अमेरिकी बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता बताया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में लौटेंगे. बाल्टीमोर निवासी बिजनेसमैन साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा.
तरार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मोदी एक अद्भुत नेता हैं. वह एक जन्मजात नेता हैं. वह एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे. शांतिपूर्ण पाकिस्तान भारत के लिए भी अच्छा है.' तरार ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हर जगह लिखा है कि मोदी ही भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे.' उन्होंने कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे अपनी युवा जनसांख्यिकीय का लाभ मिल रहा है.
आने वाले समय में लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे
साजिद तरार 1990 के दशक में अमेरिका चले गए थे. पाकिस्तान की सत्ता संभाल रहे नेताओं के साथ उनके काफी अच्छे संबंध हैं. तरार ने कहा, 'यह और कुछ नहीं बल्कि एक चमत्कार है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं वहां मोदी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का उदय अद्भुत है. यह बताने योग्य कहानी है. आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे.'
एक सवाल के जवाब में तरार ने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) सहित देश के कई हिस्सों में सामाजिक अशांति पैदा हो गई है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. महंगाई बहुत है. पेट्रोल के दाम ऊंचे हैं. आईएमएफ टैक्स बढ़ाना चाहता है. बिजली के दाम बढ़ गए हैं. हम निर्यात करने में सक्षम नहीं हैं. पीओके में विरोध मुख्य रूप से बिजली बिलों में बढ़ोतरी के कारण है.'
पाकिस्तान में अशांति है और राजनीतिक अस्थिरता है
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.