!['उम्मीद है स्थिति जल्द ठीक होगी' : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान पर बोला भारत](https://c.ndtvimg.com/2021-08/gnq1i86_taliban-afp_650x400_15_August_21.jpg)
'उम्मीद है स्थिति जल्द ठीक होगी' : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान पर बोला भारत
NDTV India
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान संकट पर भारत ने कहा कि उम्मीद है स्थिति जल्द ठीक होगी.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान संकट पर भारत ने कहा कि 'उम्मीद है स्थिति जल्द ठीक होगी'. वहीं, भारत के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों, विदेश नीति से जुड़े प्रतिष्ठानों और वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों ने सोमवार को वहां तेजी से बिगड़ते हालात की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक से संबंधित जानकारों ने बताया कि रविवार की रात को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां तेजी से बिगड़ते हालात के मद्देनजर सरकार की प्राथमिकता अफगानिस्तान में फंसे लगभग 200 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाना है. इनमें भारतीय दूतावास के कर्मी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.More Related News