उमेश पाल मर्डर: अतीक के घर के पास मिली शूटर्स की कार किसकी? पुलिस ने सुलझाई मिस्ट्री
AajTak
Umesh Pal Murder Case: यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को कार मुहैया कराने वाले रुखसार अहमद को पुलिस ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि रुखसार बहराइच जिले में छिपा हुआ था. यह कार माफिया अतीक अहमद के घर से 200 मीटर दूर खड़ी मिली थी.
Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल की गई कार किसकी थी, पुलिस ने इस मिस्ट्री को सुलझा लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने क्रेटा कार के मालिक रुखसार नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया है. रुखसार अहमद यूपी के बहराइच में छिपा हुआ था. क्रेटा कार के दस्तावेजों में रुखसार का नाम दर्ज था, जिसको लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. यह कार अतीक अहमद के घर के पास मिली थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रुखसार अहमद प्रयागराज के करेली में ट्रेवल एजेंसी का संचालक है. घटना के बाद से रुखसार परिवार के साथ फरार हो गया था. यह कार नफीस अहमद नाम के व्यक्ति ने करेली के रहने वाले रुखसार अहमद को ट्रांसफर कर दी थी. कार मालिक रुखसार अहमद नफीस अहमद का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.
मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश
उमेश पाल हत्याकांड में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हुए हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए शूटर विजय चौधरी उस्मान और अरबाज की मजिस्ट्रियल जांच होगी. डीएम प्रयागराज ने दोनों के मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. मुठभेड़ के संबंध में कोई व्यक्ति जानकारी देकर बयान दर्ज करा सकता है, साथ ही कोई गोपनीय साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकता है.
यह भी पढ़ेंः 18 साल बाद याद आया दहशत का वो मंजर, उमेश पाल की तरह ही हुई थी विधायक राजू पाल की हत्या
इस संबंध में कहा गया है कि 31 मार्च की शाम पांच बजे तक एडीएम प्रशासन के कार्यालय में पेश होकर बयान दर्ज कराए जा सकते हैं. बता दें कि 27 फरवरी को अरबाज धूमनगंज के नेहरू पार्क में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया था, जबकि विजय चौधरी उर्फ उस्मान कौंधियारा इलाके में 6 मार्च को हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.