
उमा भारती ने अस्पताल पहुंचकर यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली
NDTV India
मध्य प्रदेश की सीएम रह चुकी उमा ने इस मसले पर सिलसिलेवार ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, आज जब पीजीआई लखनऊ में बड़े भाई उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी का हालचाल जानने के लिए पहुंची तो जैसे यादों के गलियारों में पहुंच गई.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने बुधवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की. लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में संक्रमण की वजह से भर्ती कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक है. उनको जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और वह लगातार डायलिसिस पर हैं. मध्य प्रदेश की सीएम रह चुकी उमा ने इस मसले पर सिलसिलेवार ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'आज जब पीजीआई लखनऊ में बड़े भाई उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी का हालचाल जानने के लिए पहुंची तो जैसे यादों के गलियारों में पहुंच गई. कल्याण जी भारत के राजनीति की दुर्लभ व्यक्तित्व हैं. मैं उन्हें 1973 से जानती हूं जब मैं 12 वर्ष की थी और अलीगढ़ में प्रवचन करने गई थी तब भाईसाहब उस जिले से विधायक थे. उस समय भी उनके व्यक्तित्व की गरिमा एवं बड़प्पन की छाप मेरे स्मृति में अंकित है.'More Related News