उमर शरीफ़: कॉमेडियन जिसकी शोहरत हिंदुस्तान-पाकिस्तान दोनों मुल्कों में थी
BBC
उमर शरीफ़ ने 70 से ज़्यादा नाटकों की स्क्रिप्ट लिखी, जिनके लेखक, निर्देशक और अभिनेता वो ख़ुद थे, और इन नाटकों ने लोकप्रियता के रिकॉर्ड बनाये.
लंबे समय तक पाकिस्तान में कॉमेडी थिएटर की दुनिया पर राज करने वाले कलाकार उमर शरीफ़ का जर्मनी में निधन हो गया है. वह 66 वर्ष के थे और दिल की बीमारी के अलावा और भी कई बीमारियों से पीड़ित थे.
उमर शरीफ़ को इलाज के लिए 28 सितंबर को जर्मनी के रास्ते पाकिस्तान से अमेरिका ले जाया जा रहा था, उनके परिवार के अनुसार, वो अस्थाई तौर पर जर्मनी में रुके थे, उसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और वो चल बसे.
उमर शरीफ़ की पत्नी की बहन, अंबरीन ने बीबीसी को बताया कि अमेरिका जाते समय रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्हें जर्मनी में ही रोक लिया गया था. उन्होंने कहा, "पिछले चार दिनों से वहां उनका इलाज चल रहा था. उन्हें निमोनिया और बुख़ार था."
अंबरीन के मुताबिक़, उनकी बहन ज़रीन ने उन्हें बताया था कि डॉक्टर कह रहे थे कि जैसे ही उनकी हालत में सुधार होगा, वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और शनिवार की सुबह उनका निधन हो गया.
सरकारी टीवी के मुताबिक़, उमर शरीफ़ का असली नाम मोहम्मद उमर था, और उनका जन्म 1955 में कराची में हुआ था. जब उनके पिता की मृत्यु हुई, तब उनकी उम्र चार साल थी, उस समय उनके परिवार को आर्थिक तौर पर बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.