![उमर अब्दुल्ला की मांग- पहले जम्मू-कश्मीर को मिले राज्य का दर्जा फिर हो चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/430c8d6d1f5917ba6823418968dff582_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उमर अब्दुल्ला की मांग- पहले जम्मू-कश्मीर को मिले राज्य का दर्जा फिर हो चुनाव
ABP News
शनिवार को श्रीनगर में मीडिया से बातचीत में नेशलन कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम पहले परिसीमन, चुनाव और राज्य का दर्जा स्वीकार नहीं करेंगे. हम चाहते हैं कि पहले परिसीमन हो इसके बाद राज्य का दर्जा मिले और तब जाकर चुनाव हो.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर को लेकर 24 जून को पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले फिर चुनाव हो. उन्होंने कहा कि हमें पहले डिलिमिटेशन (परिसीमन) उसके बाद चुनाव और फिर राज्य का दर्जा मंजूर नहीं है. हम पहले परिसीमन फिर राज्य का दर्जा और तब जाकर चुनाव चाहते हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा, “गुलाम नबी आजाद ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि हम ये टाइमलाइन नहीं मानते हैं. डिलिमिटेशेन, चुनाव और राज्य का दर्जा नहीं. पहले डिलिमिटेशन फिर राज्य का दर्जा फिर चुनाव. चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए. उसके बाद हम चुनाव पर बात करेंगे.”More Related News