उमरान मलिक: जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर जो रातोंरात हीरो बन गए हैं
BBC
दुबई में खेले जा रहे आईपीएल के एक मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू मैच में ही उमरान मलिक ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंक कर क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
जम्मू शहर के निवासी और फल और सब्ज़ी बेचने वाले अब्दुल रशीद के सबसे छोटे बेटे उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट के नए सितारे बन कर उभरे हैं.
रविवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए दुबई में अपने करियर का तीसरा मैच खेलते हुए उमरान ने इस सीज़न की सबसे तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू मैच में उमरान मलिक ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी. उमरान ने अपनी तेज़ रफ़्तार और शानदार गेंदबाज़ी से अपना न केवल सिक्का जमाया बल्कि आने वाले दिनों में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए मज़बूत दावेदारी भी पेश कर दी है.
उमरान के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी, कॉमेंटेटर, क्रिकेट जानकार और क्रिकेट प्रेमी - सभी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
लंबे समय से जम्मू शहर में क्लब क्रिकेट खेल रहे उमरान ने इसी साल जम्मू और कश्मीर टीम के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है. हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच खेलने से पहले उन्होंने सिर्फ़ दो ही मैच खेले हैं. ये दोनों अलग-अलग फ़ॉर्मेट के इनके डेब्यू मैच थे.