
उभरते Social Media App ClubHouse को खरीदना चाहता था Twitter, नहीं मिली कामयाबी
Zee News
(Facebook) भी ClubHouse की तरह अपने खुद के सोशल ऑडियो ऐप (Social Audio App) को बनाने के काम में लगा है. यहां तक कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के स्वामित्व वाले लिंक्डइन (LinkedIn) भी इसी समान एक ऐप पर काम कर रहा है.
नई दिल्ली: भले Twitter की सोशल मीडिया में अपनी एक पहचान है. लेकिन ये माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप पिछले कई समय से एक नए ऐप का खरीदने की कोशिशों में लगा हुआ था. हालांकि Twitter इस नए ऐप को खरीदने में कामयाब नहीं हो पाया. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने इंवाइट-ओनली ऑडियो चैट ऐप ClubHouse को करीब 400 करोड़ डॉलर में खरीदने का प्रयास किया था, लेकिन आखिरकार बात नहीं बनी. मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच यह बातचीत पिछले कई महीनों तक चली, लेकिन फिर बाद में इसे जारी नहीं रखा गया. टेकक्रंच ने ही इस डील से जुड़े एक सूत्र से दोनों कंपनियों के बीच हुई बातचीत के होने की पुष्टि की थी.More Related News