उफ़! ये गर्मी.. कितनी गर्मी बर्दाश्त कर सकता है इंसान का शरीर
BBC
कनाडा में 50 डिग्री पहुँचा पारा. गर्मी की वजह से 200 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि हमारा शरीर बाहर का कितना अधिक तापमान बर्दाश्त कर सकता है.
कनाडा में इस साल गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए है. वहाँ हीट वेव यानी ऐसी लू चली कि कई लोग गर्मी की वजह से मर रहे हैं. मंगलवार को वहाँ 49.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. लगातार तीसरा दिन वहाँ गर्मी के, एक के बाद एक, सारे रिकॉर्ड टूटे गए. इससे पहले कनाडा में 45 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तापमान कभी रिकॉर्ड नहीं किया गया था. एनवायरमेंट कनाडा के वरिष्ठ जलवायु विज्ञानी डेविड फिलिप का कहना है, "अब से पहले कनाडा को ठंडे मौसम के लिए जाना जाता था. कनाडा दुनिया का दूसरा ठंडा देश है और यहाँ बर्फबारी भी जम कर होती है."More Related News