उपचुनाव: भाजपा ने चार सीट पर जीत दर्ज की; राजद, टीआरएस, शिवसेना (उद्धव) ने एक-एक सीट जीती
The Wire
छह राज्यों में सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने चार (गोला गोकर्णनाथ, धामनगर, गोपालगंज और आदमपुर) पर जीत दर्ज की, जबकि राजद (मोकामा) और टीआरएस (मुनुगोड़े) ने एक-एक सीट जीती है. मुंबई में अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.
नई दिल्ली/पटना/मुंबई: गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छह राज्यों में सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में चार पर जीत दर्ज की, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने एक-एक सीट जीती है. आदमपुर में कमल खिला कर 'भव्य' जीत प्रदान करने के लिए मैं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूँ। Many congratulations to @Koosukuntla_TRS Garu on being elected as the MLA of Munugodu
उपचुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए और भाजपा ने उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अपनी तीन सीटों को बरकरार रखा, जबकि हरियाणा में कांग्रेस की सीट पर अपना कब्जा जमा लिया. यह प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीतियों, जनता के विश्वास और सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है। Thanks to the people of Munugodu for reposing faith in TRS party & Hon’ble CM KCR’s leadership 🙏
मुंबई में अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज की. इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके दिवंगत पति कर रहे थे. इस सीट पर भाजपा सहित बड़े दलों ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे और वहां दूसरा सर्वाधिक मत प्रतिशत (14.79 प्रतिशत) उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) के विकल्प को मिला. आदमपुर वासियों का धन्यवाद एवं श्री @bbhavyabishnoi को बधाई। As promised, will adopt the constituency & work towards expeditious progress of pending works pic.twitter.com/mAmtddXaf4
मुंबई में एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को 66 हजार से अधिक मत मिले, जबकि नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) विकल्प के पक्ष में 12,806 वोट पड़े हैं. — Manohar Lal (@mlkhattar) November 6, 2022 — KTR (@KTRTRS) November 6, 2022