
उपचुनाव नतीजे: बदलते समीकरण, BJP और कांग्रेस के लिए सबक...बड़ी पिक्चर क्या है?
The Quint
Bypoll 2021 Results:भारत के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, बीजेपी, कांग्रेस टीएमसी समेत तमाम पार्टी के लिए इसका क्या मतलब है ?
29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव परिणामों (Bypoll Results) ने राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा रुझान नहीं दिखाया है. किसी भी बड़े राष्ट्रीय रुझान की तलाश करना सही नहीं है क्योंकि क्विंट द्वारा विश्लेषण किए गए पिछले चुनावों के आंकड़ों के अनुसार राज्य स्तर पर मौजूदा पार्टी को उपचुनावों में फायदा होता है.ADVERTISEMENTफिर भी मौजूदा उपचुनावों में कुछ ट्रेंड्स खोजे जा सकते हैं.पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से लेकर असम में बीजेपी के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा तक, राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत से शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक, इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला से मेघालय सीएम कोनराड संगमा और आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी तक- हर राजनीतिक पार्टी के क्षेत्रीय नेता शीर्ष पर आ गए हैं.चुनाव विशेषज्ञ और C-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख के अनुसार, " तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर मौजूदा राज्य सरकारों ने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों राज्यों में राज्य सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा है."दो राष्ट्रीय पार्टियों की बात करें तो केवल सीट नंबर के मामले में, लोकसभा में बीजेपी की कुल सीट एक से कम हो गई है जबकि उसके पास कुल मिलाकर तीन विधानसभा सीटें बढ़ी हैं.दूसरी तरफ कांग्रेस की लोकसभा में एक सीट की वृद्धि हुई है और विधानसभा में सीटों की संख्या में तीन की गिरावट आई है. बावजूद इसके कांग्रेस बीजेपी की अपेक्षा ज्यादा खुश हो सकती है.असम और कुछ हद तक मध्य प्रदेश को छोड़कर बीजेपी के लिए यह खराब रिजल्ट वाला दिन रहा क्योंकि उसे हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.कांग्रेस के लिए उपचुनाव के नतीजे मिले जुले रहे, क्योंकि उसे हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से अच्छी खबर मिली. लेकिन असम, बिहार और मेघालय में निराशा हाथ लगी.कुछ राज्यों के नतीजों पर विस्तार से डालते हैं नजर:पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस का क्लीन स्वीप, बीजेपी को गंवानी पड़ी जमानत TMC ने दिनहाटा, शांतिपुर, खरदाहा और गोसाबा की सभी चार सीटों पर भारी अंतर से जीत हासिल की है. इन चार विधानसभा सीटों पर पार्टी का औसत वोट शेयर 75% से ज्यादा रहा है. बीजेपी केवल शांतिपुर...