
"उन्हें सुनसान जगह नहीं जाना चाहिए था": मैसूर रेप पर कर्नाटक के गृह मंत्री
NDTV India
Mysuru Gangrape News: मैसूर गैंगरेप की पीड़ित छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कर्नाटक के गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा कि सरकार और पुलिस विभाग ने घटना को गंभीरता से लिया है और दोषियों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास जारी हैं.
मैसूर गैंगरेप (Mysuru Gangrape) पर कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Araga Jnanendra) ने कहा है कि पीड़ित छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड को सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए था. उनका दावा है कि विपक्षी कांग्रेस घटना के बाद उन्हें निशाना बनाकर उनका "रेप" करने की कोशिश में है. घटना पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की "अमानवीय" घटना से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है.More Related News