![''उन्हें जाने दीजिए और BJP के ICU में भर्ती हो जाने दीजिए'' : दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे पर बोले अभिषेक बनर्जी](https://c.ndtvimg.com/2021-02/0na90ih_abhishek-banerjee-midnapore-rallyfeb-6_625x300_07_February_21.jpg)
''उन्हें जाने दीजिए और BJP के ICU में भर्ती हो जाने दीजिए'' : दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे पर बोले अभिषेक बनर्जी
NDTV India
टीएमसी सदस्य के रूप में दिनेश त्रिवेदी के शुक्रवार को राज्यसभा से इस्तीफे का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि त्रिवेदी कह रहे थे कि उनका दम घुट रहा है. उन्हें जाने दीजिए और भाजपा के आईसीयू में भर्ती हो जाने दीजिए.
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि टीएमसी 250 से अधिक सीटें जीतेगी, जबकि भाजपा के लिए दोहरे अंक का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल होगा. बनर्जी ने 200 से अधिक सीटें जीतकर राज्य की सत्ता में आने के भाजपा के दावे के जवाब में यह बात कही. अप्रैल-मई में बंगाल के 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव होने हैं. बनर्जी पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं.More Related News