उन्मुक्त चंद की किस्मत फिर रूठी, माइनर क्रिकेट लीग के डेब्यू मैच में 0 पर हुए आउट- Video
NDTV India
भारत को अंडर 19 विश्व कप जीताने वाले क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने हाल ही में इंडिया क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था
भारत को अंडर 19 विश्व कप जीताने वाले क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने हाल ही में इंडिया क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उन्मुक्त ने रिटायरमेंट के बाद अमेरिकी क्रिकेट लीग में खेलना का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने अमेरिका की माइनर क्रिकेट लीग (Minor Cricket League) से करार भी कर लिया था. अमेरिकी क्रिकेट लीग में अपने पहला ही मैच खेलते हुए उन्मुक्त चंद बदकिस्मती का फिर से शिकार हो गए हैं. सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स (Silicon Valley Strikers) टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्मुक्त बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं. भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने सिलिकॉन वैली की तरफ से पारी की शुरुआत की थी लेकिन यहां पर अपने पहली ही पारी में बिना खाता खोले क्लिन बोल्ड हो गए हैं. अपनी पारी के दौरान उन्मुक्त ने 3 गेंदें खेली लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए हैं. उनमुक्त के क्लीन बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.More Related News