उन्नाव मे साक्षी महाराज ने डाला वोट, यूपी चुनाव और हिजाब विवाद पर कही ये बड़ी बात
ABP News
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिजाब मुद्दे पर बात करते हुये कहा कि यह नियम कनार्टक में बनाया गया था. मुझे लगता है कि देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज यानी बुधवार तो 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. ऐसे में उन्नाव के बीजेपी सांसद ने साक्षी महाराज ने उन्नाव के एक मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "उन्नाव में 6 की 6 सीटें बीजेपी को मिलेंगी. 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार वह अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है कि यह आंकड़ा 350 तक चला जाए."
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिजाब मुद्दे पर बात करते हुये कहा कि यह नियम कनार्टक में बनाया गया था. मुझे लगता है कि देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि आज उन्नाव समेत प्रदेश के नौ जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग चालू है. इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में भी वोटिंग हो रही है.