
उन्नाव में भीषण हादसा, तेज रफ्तार SUV ने दो बाइक और साइकिल को मारी टक्कर, 5 की मौत
ABP News
उन्नाव के दाबौली गांव में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. तेज रफ्तार एसयूवी ने दो बाइक और साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोग घायल हो गए.
उन्नाव. फतेहपुर चौरासी इलाके में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. यहां अनियंत्रित एसयूवी ने दो बाइक और एक साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जिले के कालीमिट्टी दाबौली गांव में यह घटना शाम करीब सात बजे हुई जब एक एसयूवी ने बाइकों और साइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत स्थिर है.More Related News