'उनकी परवरिश को दर्शाता है', सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत का आदित्य ठाकरे पर पलटवार
AajTak
आदित्य ने हाल ही में सीएम शिंदे का जिक्र करते हुए उन्हें "बेशर्म और घृणित" व्यक्ति कहा था. इस पर अब श्रीकांत शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “वह (आदित्य) इन मूल्यों के साथ बड़े हुए हैं, वह जो केवल गाली देते हैं और (विरोधियों) को बुरा-भला कहते हैं. हमें अच्छी बातें करना सिखाया गया है. जिन्हें गलत बातें करना सिखाया गया है, लोग उन्हें सिखाएंगे.
लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र में बयानबाजी का दौर जारी है. इस कड़ी में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने अपने पिता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्व मंत्री की परवरिश को दर्शाता है.
दरअसल, आदित्य ठाकरे सीएम शिंदे के कटु आलोचक हैं, जिनके 2022 में विद्रोह के कारण राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी और मूल शिवसेना का विभाजन हो गया था, जिसका नेतृत्व उनके पिता उद्धव ठाकरे कर रहे थे. इसके बाद से आदित्य ठाकरे लगातार एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ जाते हैं.
आदित्य ने हाल ही में सीएम शिंदे का जिक्र करते हुए उन्हें "बेशर्म और घृणित" व्यक्ति कहा था. इस पर अब श्रीकांत शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “वह (आदित्य) इन मूल्यों के साथ बड़े हुए हैं, वह जो केवल गाली देते हैं और (विरोधियों) को बुरा-भला कहते हैं. हमें अच्छी बातें करना सिखाया गया है. जिन्हें गलत बातें करना सिखाया गया है, लोग उन्हें सिखाएंगे.
श्रीकांत शिंदे तीसरी बार कल्याण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में माहौल खराब करने, अपशब्द कहने और बुरा-भला कहने और इतना नीचे गिर कर राजनीति करने का काम हताशा से उपजा है."
महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान
महाराष्ट्र की 48 सीटों में शुरुआती पांच चरणों में वोटिंग होगी. फेज 1 के लिए 19 अप्रैल, फेज 2 के लिए 26 अप्रैल, फेज 3 के लिए 7 मई, फेज 4 के लिए 13 मई और फेज 5 के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. वहीं इन सीटों के देशभर की अन्य सीटों के साथ ही 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.