'उद्धव ठाकरे पीएम की शपथ के 15 दिन बाद बैकडोर से एनडीए...', नवनीत राणा के विधायक पति का दावा
AajTak
महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के पति और विधायक रवि राणा ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा दावा किया है. रवि ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे पीएम मोदी के फिर से शपथ लेने के 15 दिन बाद बैकडोर से एनडीए में शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी करीब आ गई है. 4 जून को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे आने हैं और मतगणना के पहले सियासी तापमान बढ़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडिया ब्लॉक, दोनों ही गठबंधनों की तस्वीर को लेकर भी कयासों का दौर तेज हो गया है. किस गठबंधन में कौन सी पार्टी रहेगी और कौन नतीजों के बाद बाहर आ जाएगी, इसे लेकर चल रही अटकलों के बीच अब अमरावती सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा के पति और विधायक रवि राणा का बयान आया है.
रवि राणा ने कहा है कि चुनाव नतीजों में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हमें लेकर टीका-टिप्पणी करते थे, वह पिछले दरवाजे से एनडीए में शामिल होने वाले हैं जो पीएम मोदी ने उनके लिए खोल रखा है. पीएम मोदी ने कहा था कि उद्धव के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा खुले हैं क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं. रवि राणा ने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, नरेंद्र मोादी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 15 दिन बाद एनडीए में शामिल होंगे.
उन्होंने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना और अजित पवार के एनसीपी से बाहर जाने को लेकर हमने पहले ही कह दिया था जो बाद में सही साबित हुआ. रवि राणा ने अमरावती लोकसभा सीट से अपनी पत्नी नवनीत राणा के दो लाख वोट से अधिक के अंतर से जीतने का दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अमरावती का विकास किया है. नवनीत दो लाख वोट से अधिक के अंतर से जीतकर आ रही हैं.
पीएम मोदी ने क्या कहा था
पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में बालासाहेब को याद करते हुए कहा था कि अपने प्रति उनका प्यार और स्नेह कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने बालासाहेब का आभार व्यक्त करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ भी नहीं बोल सकता. पीएम मोदी ने उद्धव को लेकर कहा था कि अगर वह मुसीबत में होंगे तो उनकी मदद करने वाले पहले व्यक्ति हम होंगे. पीएम मोदी के इस बयान के बाद उद्धव के इंडिया ब्लॉक में भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी थीं. हालांकि, उद्धव ने दो टूक कहा था कि हम एनडीए में नहीं जाएंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.