
उद्धव ठाकरे को कांग्रेस-एनसीपी ने 5 साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया था?
BBC
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में दावा किया गया है कि 'महा विकास अघाड़ी' के पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का पद शिवसेना के पास ही रहेगा.
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ में उन्होंने दावा किया कि महा विकास अघाड़ी के पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का पद शिवसेना के पास रहेगा. हालांकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अभी तक संजय राउत के बयान पर सार्वजनिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ राजनीतिक गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' के गठन के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री पद के बारे में इतने साफ़ शब्दों में कोई घोषणा की गई है. इस बयान के बाद अब ये कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है.More Related News