
उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी के मामले में नारायण राणे पर गिरफ्तारी का खतरा, BJP-शिवसेना कार्यकर्ता भिड़े
NDTV India
Maharashtra: एक समय महाराष्ट्र (Maharashtra)और केंद्र में सत्ता में सहयोगी रहीं भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ओर से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मंगलवार को मुंबई में एक-दूसरे से भिड़ गए.
Maharashtra: एक समय महाराष्ट्र (Maharashtra)और केंद्र में सत्ता में 'सहयोगी' रहीं भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) की ओर से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के खिलाफ टिप्पणी को लेकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मंगलवार को मुंबई में एक-दूसरे से भिड़ गए. गौरतलब है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री राणे के खिलाफ केस दर्ज कराया है.गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं. बाद में इसी संदर्भ में उन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान दिया था.More Related News