उद्धव कभी बाला साहेब ठाकरे नहीं बन सकते, वो कभी कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाते, बीजेपी का पलटवार
AajTak
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने बीजेपी को अपने भोले पिता और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को धोखा देते हुए देखा है, इसलिए वे बीजेपी के साथ चतुराई से पेश आ रहे हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को लेकर बहस तेज हो गई है. दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में आरोप लगाया है कि बीजेपी ने भोले भाले बाला साहेब ठाकरे को धोखा दिया. अब इस बयान पर बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे कभी बाला साहेब ठाकरे नहीं बन सकते.
शाहनवाज हुसैन ने कहा, उद्धव ठाकरे जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. बाला साहब का भोलापन ही महाराष्ट्र और राष्ट्र को पसंद था. बाला साहब के दिल और जुबान पर एक बात होती थी. बाला साहेब ठाकरे कोई दूसरा नहीं बन सकता. उन्होंने कहा, उद्धव शिवसेना के अध्यक्ष हो सकते हैं, लेकिन बाला साहब नहीं बन सकते. आप उनके पुत्र हो सकते हैं.
बीजेपी नेता ने कहा, बाला साहेब पूरी जिंदगी कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे और उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ बैठे हैं. अगर बाला साहब होते तो कभी कांग्रेस के साथ नहीं बैठते आप तो पहले बीजेपी के साथ चुनाव लड़ते हैं फिर कांग्रेस के साथ तालमेल कर लेते हैं और मुख्यमंत्री बन जाते हैं. हुसैन ने कहा, हम सर्वधर्म समभाव वाले हैं. हम तुष्टीकरण के खिलाफ हैं लेकिन किसी समाज के खिलाफ नहीं हैं.
राज ठाकरे का अपना एजेंडा- शाहनवाज हुसैन राज ठाकरे के बीजेपी के साथ मिले होने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, राज ठाकरे की अपनी पार्टी है और वह पहले भी शिवसेना के खिलाफ चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्हें अपना कार्यक्रम करने के लिए बीजेपी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. राज ठाकरे अपना एजेंडा लेकर चल रहे हैं. उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई है और अपनी मजबूती से आवाज रख रहे हैं.
अजान-रमजान-बुलडोजर-लाउडस्पीकर एजेंडा नहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा, अजान, रमजान, बुलडोजर और लाउडस्पीकर पर कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने पूछा, बुलडोजर का इजाद क्या बीजेपी ने किया है? जहां अवैध इमारतें होती हैं, वहां बुलडोजर जाता है और नियम के हिसाब से कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा, जहां तक अजान का सवाल है, कुछ लोगों ने भारत को बदनाम करने का एजेंडा बना लिया है. अजान कहीं रोकी नहीं गई है न रोकी जाएगी. अजान को रोकने का सवाल नहीं उठता.
उन्होंने कहा, जहां तक यूपी में लाउडस्पीकर का सवाल है, तो योगी आदित्यनाथ की अपील को मंदिर और मस्जिद हर जगह माना गया. यह कोई एजेंडा नहीं है. हम पूरी दुनिया को संदेश देना चाहते हैं जो लोग लाउडस्पीकर के नाम पर दुष्प्रचार कर रहे हैं कि बैन हो गया है. पर ऐसा नहीं हुआ है.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.