![उदयपुर: सिर कलम करने के बाद Video अपलोड करूंगा, हत्यारे ने 10 दिन पहले दी थी धमकी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/jepe-sixteen_nine.jpg)
उदयपुर: सिर कलम करने के बाद Video अपलोड करूंगा, हत्यारे ने 10 दिन पहले दी थी धमकी
AajTak
वारदात को अंजाम देने वाले रियाजा का वीडियो सामने आया है, वह इसमें कहता दिख रहा है, 'ये वीडियो में जुमे के दिन बना रहा हूं. 17 (जून) तारीख है. इस वीडियो को उस दिन वायरल करूंगा, जिस दिन अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स का सिर कलम कर दूंगा.
उदयपुर में एक टेलर की दिनदहाड़े हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस ने उदयपुर जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है. कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हत्या में शामिल रियाज मोहम्मद का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो रियाज ने घटना से करीब 10 दिन पहले 17 जून को बनाया है.
वीडियो में रियाज मोहम्मद कहता है, 'ये वीडियो में जुमे के दिन बना रहा हूं. 17 (जून) तारीख है. इस वीडियो को उस दिन वायरल करूंगा, जिस दिन अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स का सिर कलम कर दूंगा.
बता दें कि सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मंगलवार को एक टेलर कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि यह पोस्ट उसके 8 साल के बच्चे ने की थी. पुलिस हत्या ने हत्या में शामिल रियाज मोहम्मद और गोस मोहम्मद को राजसमंद जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल ने 18 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस दिन ही कन्हैयालाल के मोबाइल पर Whatsapp स्टेट्स डाला गया. पोस्ट डालने के बाद ही उन्हें धमकियां मिलने लगीं. आज (28 जून) की दोपहर 3 से 3.30 के बीच आरोपी टेलर की दुकान पर आए.
पहले कन्हैयालाल को बातचीत में उलझाया. फिर कहा, कपड़े का नाप देना है. नाप देते वक्त जैसे ही कन्हैयालाल पलटे पीछे से आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. कन्हैयालाल की मौके पर मौत हो गई. वारदात के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया.
कई इलाकों में इंटरनेट बंद
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.