![उदयपुर में दिखा अनन्या पांडे का राजसी अंदाज, ट्रेडिशनल लुक में यूं गिराई बिजलियां...देखें PHOTOS](https://c.ndtvimg.com/2021-11/3gjnod4o_ananya-_625x300_23_November_21.jpg)
उदयपुर में दिखा अनन्या पांडे का राजसी अंदाज, ट्रेडिशनल लुक में यूं गिराई बिजलियां...देखें PHOTOS
NDTV India
अनन्या पांडे की डिमांड इन दिनों फोटोशूट्स से लेकर विज्ञापन की दुनिया और फिल्मों में भी बढ़ी हुई है. अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते भी अनन्या फैन्स की फेवरेट बनी हुई हैं.
अनन्या पांडे की डिमांड इन दिनों फोटोशूट्स से लेकर विज्ञापन की दुनिया और फिल्मों में भी बढ़ी हुई है. अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते भी अनन्या फैन्स की फेवरेट बनी हुई हैं. हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक आठ फोटो पोस्ट की हैं. कहना गलत नहीं होगा कि हर फोटो में अनन्या पहले से ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इन फोटोज के जरिए वे नए स्टाइल गोल भी दे रही हैं. उनकी फोटो देखकर ट्रेडिशनल परिधानों को भी ट्रेंडी अंदाज में पहनने का तरीका सीखा जा सकता है.
More Related News