उत्पन्ना एकादशी 2021 : 30 नवंबर को है उत्पन्ना एकादशी, आप भी जान लें क्या है व्रत कथा
NDTV India
मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) की कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है. इस साल उत्पन्ना एकादशी 30 नवंबर यानी मंगलवार को होगी.
Utapanna Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) का अपना ही विशेष महत्व है. यही वजह है कि हर व्रत का महत्व हिंदू धर्म में अलग होता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu Ji) की कृपा पाने के लिए एकादशी का व्रत रखा जाता है. भक्त वैसे तो जानते हैं कि हर माह पड़ने वाली एकादशी को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. जैसे मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) की कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है. इस साल उत्पन्ना एकादशी 30 नवंबर यानी मंगलवार को होगी. इस दिन भक्त पूरे विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना (Lord Vishu) करते हैं. मान्यता के मुताबिक एकादशी का व्रत रखने से मृत्यु के पश्चात सद्गति प्राप्त होती है और इस जन्म में सभी पापों का भी नाश होता है.