उत्तर भारत में तेज बारिश ने राहत के साथ मुश्किलें भी बढ़ाईं, हिमाचल में सड़क पर मलबा आने से हाईवे 'जाम'
NDTV India
Rain In north India: हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश ने समस्याएं खड़ी कर दी है. यहां के कई मार्गों पर बारिश के कारण सड़कों पर मलबा जमा हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते शिमला के पास रामपुर एरिया में झाकरी के नजदीक नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है,
Heavy Rain : देश खासकर उत्तर भारत में हुई जोरदार बारिश (Heavy Rain In north India) ने राहत के साथ समस्याएं भी बढ़ाई हैं. बारिश ने कुछ राज्यों में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. यूपी और राजस्थान में तो आकाशीय बिजली गिरने से 40 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी है. हिमाचल (Himachal) और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी बारिश ने समस्याएं खड़ी कर दी है. यहां के कई मार्गों पर बारिश के कारण सड़कों पर मलबा जमा हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते शिमला के पास रामपुर एरिया में झाकरी के नजदीक नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है, सड़क पर पहाड़ का मलबा आ गया है जिसके कारण रास्ता बंद करना पड़ा है. रोड जाम होने से पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. उधर, कश्मीर में भारी बारिश के कारण गांदरबल जिले के वाटलर एरिया में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है. जम्मू में माता वैष्णादेवी स्थल और कटरा में भी बारिश हुई है.More Related News