
उत्तराखंड : भागीरथी नदी के तट पर अधजले मानव शव को खाते नजर आए आवारा कुत्ते
NDTV India
एक अन्य निवासी ने कहा कि हो सकता है कि यह शव कोविड संक्रमित लोगों के हों और उनका अंतिम संस्कार किया गया हो. नगरीय निकाय के अधिकारियों को इस बारे में तुरंत कार्रवाई करना चाहिए ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा, मैं प्रशासन से इस मामलों पर ध्यान देने का आग्रह करता हूं.
उत्तराखंड में भागीरथी नदी के तट पर, केदार घाट में आवारा कुत्तों के मानव शरीर को खाने के वीभत्स वीडियो सामने आए हैं.. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों की बारिश के चलते भागीरथी के जल स्तर में इजाफे के कारण अधजले शवोों के कुछ हिस्से किनारे पर आ गए थे. एक स्थानीय निवासी ने बताया, 'मैं कल पेंटिंग का कुछ काम कर रहा था तभी मैंने अधजला शव देखे, इन्हें आवारा कुत्ते नोंचकर खा रहे थे. जिला प्रशासन और नगरीय निकाय को इस बारे में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए. यह चिंता का विषय है. 'More Related News