
उत्तराखंड के एक अधिकारी ने कुंभ मेले से बड़े स्तर पर कोरोना फैलने से किया इनकार, दूसरा जता रहा आशंका..
NDTV India
मेला ऑफिसर, IAS दीपक राउत ने NDTV से बातचीत के दौरान कहा, मेरा पुलिस को निर्देश है कि जिस दिन बड़े स्तर पर भीड़ एकत्र न हो रही हो और शाही स्नान न हो, उस दिन आप लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय के लिए प्रेरित करें और हम यह कर रहे हैं.
उत्तराखंड सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि हरिद्वारा में आयेाजित हो रहा कुंभ मेला (Kumbh Mela) कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का 'वाहक' बन रहा है. सरकार की ओर से कहा गया है कि मेले से कोरोना फैलने के आसार नहीं के बराबर है. मेला ऑफिसर, IAS दीपक रावत ने NDTV से बातचीत के दौरान कहा, मेरा पुलिस को निर्देश है कि जिस दिन बड़े स्तर पर भीड़ एकत्र न हो रही हो और शाही स्नान न हो, उस दिन आप लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय के लिए प्रेरित करें और हम यह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑन द स्पॉट चालान की व्यवस्था पॉजिटिव की बजाय प्रतिकूल ही असर दिखा सकती है. मेला अधिकारी के इस बयान से अलग, दूसरी ओर आईजी का कहना है कि आईजी पुलिस का कहना है कि कुंभ मेला सुपर स्प्रेडर बन सकता है, इस आशंका सेे इनकार नहीं किया जा सकताMore Related News